Home राष्ट्रीय RBI जल्द ही 5, 10 और 100 रुपये के नोट बंद कर...

RBI जल्द ही 5, 10 और 100 रुपये के नोट बंद कर सकती है खबर को लेकर जारी किया अपना बयान

3
0

[object Promise]

नई दिल्ली। मीडिया में  खबरों के अनुसार यह बताया गया कि मार्च के महीने में RBI 5, 10 और 100 रुपये के पुरानी सीरीज के नोट बंद कर सकती है। RBI ने इन खबरों का खंडन करते हुए इसे अफवाह बताया है। RBI ने अपने बयान में यह साफ किया है कि किसी भी प्रकार के नोट को चलना से बाहर नहीं किया जा रहा है।

पिछले दिनों, मंगलोर में एक कार्यक्रम के दौरान RBI के एजीएम बी महेश ने कटे-फटे पुराने नोटों के वापस होने को लेकर बयान जारी किया था। इस बयान को मीडिया ने गलत तरीके से समझा। अब RBI के बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि देश में किसी भी तरह के नोट वापस नहीं लिए जाएंगे। इसे लेकर PIB ने भी अपने Twitter अकाउंट से ट्वीट भी किया है।

5, 10 और 100 रुपये की पुरानी सीरीज के नोट बंद होने की खबर सामने आने के बाद इस मुद्दे को लेकर RBI ने बयान जारी किया है। RBI ने इन खबरों को अफवाह बताया है और कहा है कि 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोट भी वैध रहेंगे।

RBI का कहना है कि हम एक रूटीन के तहत कटे-फटे और खराब हो चुके नोटों को वापस ले लेते हैं । इस तरह के नोटों की जांच करके इन नोटों को नष्ट कर दिया जाता है । पुराने नोटों को नष्ट करने के बाद उसी मूल्य के नए नोट जारी कर दिए जाते हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।