Home राष्ट्रीय आरएसएस खोलने जा रहा है पांच नए यूनिवर्सिटी, जाने इसका उद्देश्य

आरएसएस खोलने जा रहा है पांच नए यूनिवर्सिटी, जाने इसका उद्देश्य

1
0

देश– राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा विद्या भारती देश मे अपनी पांच नई यूनिवर्सिटी खोलने की तैयारी में है। विद्या भारती के राष्ट्रीय आयोजन सचिव यतींद्र शर्मा ने उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित एक समारोह में कहा हम पांच नई यूनिवर्सिटी खोलने की योजना बना रहे हैं। इसका उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाना है।

उन्होंने कहा, अभी तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक बच्चो को माध्यमिक शिक्षा प्रदान करता था। लेकिन अब यह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपना कदम रखने को तैयार है। इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा को एक नई दिशा देना और लोगो को शिक्षा के वास्तविक मूल को समझाना है।
उन्होंने आगे कहा, आरएसएस के स्कूल किसी एक समाज के लिए नही है। यह हर समाज के बच्चो को बेहतर शिक्षा देते हैं और उन्हें समाज से जोड़ते हैं। आज के परिदृश्य से यदि हम समझे तो आरएसएस के 29,000 स्कूलों में अच्छी संख्या में मुस्लिम और ईसाई समुदायों के स्टूडेंट्स हैं.
जानकारी के लिए बता दें RSS पहले ही कर्नाटक के बेंगलुरू में चाणक्य यूनिवर्सिटी खोल चुका है और असम के गुवाहाटी में एक और RSS University पर काम चल रहा है. बेंगलुरू में यूनिवर्सिटी के पहले बैच के लिए कुल 200 स्टूडेंट्स ने एनरॉल किया है. इस यूनिवर्सिटी में विद्या भारती स्कूलों के लगभग 50 स्टूडेंट्स को फ्री में एजुकेशन मुहैया कराया जाता है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।