Home राष्ट्रीय JNU में बवाल: एक बार फिर मांग लेकर पहुँचे छात्रों पर बरसीं...

JNU में बवाल: एक बार फिर मांग लेकर पहुँचे छात्रों पर बरसीं लाठियां, 2 साल से रुकी है स्कॉलरशिप

4
0

Jawaharlal Nehru University: राजधानी दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में सोमवार (22 अगस्त) को छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आने के बाद से ही तनावपूर्ण स्तिथि ने जन्म ले लिया है। यह आरोप है कि स्कॉलरशिप मांगने गए छात्रों के साथ विश्वविद्यालय स्टाफ के साथ ही गार्डों ने भी मारपीट की है। इस घटना में JNU में ABVP के प्रेसिडेंट रोहित कुमार समेत छह छात्र घायल बताए जा रहें हैं।

छात्रों का यह भी आरोप है कि दो साल से उनकी छात्रवृत्ति रुकी हुई थी, उसी को रिलीज किए जाने की मांग को लेकर छात्र जेएनयू प्रशासन के पास ग‌ए थे, लेकिन वहां स्टाफ और गार्ड्स ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें कई छात्रों को चोट भी आई है।

एबीवीपी जेएनयू अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि पांच छात्र सुबह करीब 11 बजे छात्रवृत्ति विभाग में गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि गार्ड ने छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि इस विभाग की स्थिति ऐसी है कि अब सिर्फ चार कर्मचारी ही बचे हैं, जबकि पहले यहां 17 हुआ करते थे। छात्र दो साल से अधिक समय से परेशान हैं। उन्हें गैर-नेट छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है।

घायल छात्रों का यह भी कहना है कि वे जल्द ही दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे। वहीं घटनास्थल से जो वीडियो सामने आए हैं। उसमें देखा जा सकता है कि वर्दीधारी सुरक्षा गार्डों के साथ छात्रों की धक्कामुक्की देखने को मिल रही है। 

इसके अलावा कुछ वीडियो में फर्श पर खून के धब्बे, कूड़ेदान में खून से लथपथ कपड़े और फर्श पर बिखरा हुआ शीशा भी दिखाया गया है। कई छात्रों ने अपनी चोटों को दिखाते हुए दावा किया है कि उनको सुरक्षा गार्डों ने बुरी तरह पीटा गया है। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।