Home राष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र की बैठक में बोला भारत सम्मान करोगे तो ही मिलेगा

संयुक्त राष्ट्र की बैठक में बोला भारत सम्मान करोगे तो ही मिलेगा

3
0

देश: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा की बैठक में भारत की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। भारत ने इस बैठक में सुरक्षा को बढाने के परिपेक्ष्य में एक दूसरे की अखंडता और सम्प्रभुता का सम्मान करने की बात कही है। भारत के इस बयान को कही न कही चीन से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि चीन हर समय भारत के कामों में अपनी टांग अड़ाता रहता है।

भारत की राजदूत रुचिरा कम्बोज ने बैठक में भारत का पक्ष रखते हुए कहा, जब आप दूसरे का सम्मान करते हैं तब आप यह उम्मीद लगा सकते हैं कि आपका सम्मान किया जाए। देशो को चाहिए की वह एक दूसरे के नीतिगत नियमो और व्यवहार का सम्मान करें।
वही भारत की ओर से आतंकवाद का मुद्दा उठाया गया। भारत ने कहा सुरक्षा आज सबसे ज्यादा आवश्यक है। आतंकवाद ने निपटने के लिए दोहरे मापदंड होने चाहिए। उन्होंने आगे कहा, शान्ति सभी चाहते हैं लेकिन दो देशों के मध्य बेहतर रिश्ते तभी स्थापित हो सकते हैं। जब वह एक दूसरे के फैसलों का समर्थन करें।
जो भी बहुपक्षीय समझौता हो उसका सम्मान करें और विरोध को त्याग दें। क्योंकि एकतरफा कार्यवाही कभी भी बेहतर विकल्प नही साबित हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें इस माह इस बैठक की अध्यक्षता चीन कर रहा है। जानकारों का कहना है कि भारत का यह बयान सीधे तौर पर चीन को टारगेट कर रहा है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।