Home राष्ट्रीय जल्द देश को मिलेंगे नए प्रधान जज

जल्द देश को मिलेंगे नए प्रधान जज

4
0

देश– न्यायालय देश की न्याय व्यवस्था को निर्धारित करता है। न्यायालय का निर्णय अंतिम निर्णय माना जाता है। प्रत्येक व्यक्ति न्यायालय यह उम्मीद लगाकर जाता है कि न्यायधीश कभी उसके साथ अन्याय नही होने देंगे।
वही अब खबर आई है कि देश के अलग अलग जगहों के हाई कोर्ट में कुल 153 नए जजों की नियुक्ति हुई है। अब यह जज देश के लिए लोगो की उम्मीद बनेंगे।
सूत्रों ने कहा है कि अभी देश के अलग अलग हिस्सों में 153 जजों की नियुक्ति हुई है और यह संभावनाएं हैं कि आगामी समय मे अन्य कई जजों की नियुक्ति होगी। 
बता दें बंबई हाईकोर्ट में गुरुवार को 6 एडिशनल जजों की नियुक्ति की गई. ऐसी जानकारी है कि सरकार जल्दी ही बंबई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता को शीर्ष अदालत (सुप्रीम कोर्ट) में लाने पर फैसला कर सकती है.
 
अगर दत्ता को सुप्रीम कोर्ट में लाया जाता है तो शीर्ष अदालत में जजों की संख्या बढ़कर 30 हो जाएगी. सुप्रीम कोर्ट में ‘चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया’ (CJI) सहित टोटल जजों के 34 पद स्वीकृत हैं।
खबर यह भी है कि अगले सप्ताह से देश के नए प्रधान न्यायाधीश की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इस प्रक्रिया के तहत केन्द्रीय कानून मंत्रालय ‘चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया’ को लैटर लिखकर अपना उत्तराधिकारी नामित करने की अपील करेगा।
क्योंकि अभी हाल ही में उदय उमेश ललित को प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। वह अब रिटायर होने वाले हैं और अब न्यायमूर्ति धनंजय वाई. चन्द्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज बनेंगे. यूयू ललित देश के 49 वें प्रधान न्यायाधीश है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।