Home राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस पर आतंकियों के निशाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर...

स्वतंत्रता दिवस पर आतंकियों के निशाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कई धार्मिक नेता

5
0

चंडीगढ़

हाल ही में दो आतंकवादियों (Terrorists) की गिरफ्तारी के दो दिनों बाद पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने जिला बटाला के गांव सुचेतगढ़ के नजदीक धारीवाल-बटाला रोड पर छिपाए हुए 4 हैंड ग्रेनेड व अन्य हथियारों की खेप बरामद की है. डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता (Dinkar Gupta) ने जानकारी दी कि दोषियों के खुलासे के बाद एसएसपी अमृतसर (ग्रामीण) गुलनीत सिंह ने एसएचओ घरिंडा का नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार और मंगलवार की बीच की रात को गांव सुचेतगढ़ में तलाशी के लिए भेजा था. बताया जा रहा है कि आतंकियों के निशाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) और कई धार्मिक नेता थे.

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से चार और हैंड ग्रेनेड समेत तीन पिस्टल (9एमएम), छह मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. डीजीपी ने कहा कि प्राथमिक जांच से यह पता लगता है कि बरामद किये हथियार और गोला -बारूद का प्रयोग पंजाब में शांति और भाईचारे सांझ को भंग करने और दहशत का माहौल पैदा करने के लिए किया जानी था.

गौरतलब है कि अमृतसर (ग्रामीण) पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार दो आतंकवादियों अमृतपाल सिंह और सेमी से दो हैंड ग्रेनेड, एक पिस्टल (9एम.एम.) समेत जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद किये गए हैं. कथित तौर पर यह दोनों यूके आधारित आतंकवादी गिरोह के साथ जुड़े हुए थे और यू.के आतंकवादी गुरप्रीत सिंह खालसा उर्फ गुरप्रीत के निर्देशों पर काम कर रहे थे.

इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले ही पंजाब पुलिस की तरफ से गांव बेड़ेवाल थाना लोपोके, अमृतसर से ड्रोन से फेंके गए टिफिन बॉक्स में फिट किये एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बम और पांच हैंड ग्रेनेड और 9 एम.एम पिस्टल के 100 कारतूस भी बरामद किये थे. डीजीपी ने कहा कि इस कार्यवाही के बाद पुलिस ने एफआईआर में गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) एक्ट की धाराओं 13, 16, 18, 20 भी शामिल कर ली गई हैं. इससे पहले आर्म्स एक्ट की धारा 25 /27 और विस्फोटक पदार्थ (संशोधन) एक्ट की 3,4,5 के अंतर्गत एफआईआर नं. 187 तारीख 16.8.2021 को थाना घरिंडा, अमृतसर में दर्ज की गई थी.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।