Home राष्ट्रीय राज्य में आपातकाल के हालात : निलंबन के बाद सुवेंदु अधिकारी का...

राज्य में आपातकाल के हालात : निलंबन के बाद सुवेंदु अधिकारी का बड़ा आरोप

4
0

डेस्क। पश्चिम बंगाल की विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने प्रदेश की सत्तारूढ़ ममता सरकार पर निशाना साधा है। बीते दिनों उनके साथ भाजपा के चार अन्य विधायकों के विधानसभा से निलंबन को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में ‘आपातकाल जैसा माहौल’ बना हुआ है। 

भाजपा नेता ने सरकार पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डरी हुई हैं, क्योंकि वह पहली बार लगातार विरोध का सामना कर रही हैं। आगे उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष की आवाज लगातार दबाई जा रही है।

अधिकारी ने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि, “भारतीय राजनीति के इतिहास का काला अध्याय! इमरजेंसी या आपातकाल के माहोल को ही याद दिलाता है आज का बंगाल। मुख्यमंत्री पहली बार लगातार विरोध झेलतीं हुईं बौखला उठी हैं, इसलिए विरोधियों की आवाज को दबाया जा रहा है।” 

उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा सचिवालय से मिले निलंबन पत्र को भी ट्वीट किया, जिसमें कहा गया है कि उन्हें 28 मार्च से विधानसभा के शेष सत्र तक निलंबित कर दिया गया है।। बता दें यह सत्र 7 मार्च को शुरू हुआ था।

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।