Home राष्ट्रीय आरोप प्रत्यारोप बन्द करो, अगर दोबारा ऐसा किया तो होगी कार्यवाही- दिग्विजय...

आरोप प्रत्यारोप बन्द करो, अगर दोबारा ऐसा किया तो होगी कार्यवाही- दिग्विजय सिंह

5
0

देश– तेलंगाना कांग्रेस में मची अंदरूनी कलह कांग्रेस पार्टी के लिए चिंता का विषय बन गई है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, नेताओं को पार्टी मंच पर अपने विचार रखने चाहिए। वहीं जो लोग खुले तौर पर आरोप प्रत्यारोप का स्वांग रच रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
उन्होंने सत्ताधारी दल को हराने की बात इंगित करते हुए कहा, भारत राष्ट्र समिति’ (BRS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने के लिए पार्टी नेताओं के बीच एकता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने आगे कहा, राजनीति में महत्वाकांक्षा होना स्वाभाविक है और हर व्यक्ति की अपनी महत्वाकांक्षाएं होती हैं।
लेकिन पार्टी का अनुशासन सर्वोच्च है. मैं सभी कांग्रेसियों, खासकर वरिष्ठ नेताओं से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि वे अपनी बात पार्टी और उसके नेतृत्व के समक्ष रखें। वहीं आरोप प्रत्यारोप लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस चाहती है चीजों को बात करके सुलझाया जाए न की जो पहले हुआ वह दोबारा दोहराया जाए। वहीं यदि कोई इस तरह की चीजें करता है तो उसके साथ संख्ती बरती जाएगी। चाहे वह कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।