Study On Global Warming: तकनीकी का निरंतर विकास हो रहा है। विश्व नए – नए प्रयोगों के साथ आगे बढ़ रहा है। मानव ने चाँद फतेह कर इतिहास रच दिया है। लेकिन बढ़ती तकनीकी के कारण कार्बन उत्सर्जन हो रहा है और ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही है। बढ़ते कार्बन उत्सर्जन ने वातावरण को दूषित कर दिया है। ग्लोबल वार्मिंग ने धरती को आग बना दिया है। लगातार गर्मी बढ़ती और सर्दी कम होती जा रही है। वही अब ग्लोबल वार्मिंग के संदर्भ में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक़ आगे आने वाले समय में धरती आग उगले वाली मशीन बन जाएगी। जिसपर मनुष्य का जीना मुश्किल होगा।
डीएसटी के महामना सेंटर आफ एक्सीलेंस इन क्लाइमेट चेंज रिसर्च के द्वारा एक रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2040 तक धरती आग का गोला बन जाएगी। कई शहरों में गर्मी 4 से 10 गुना तक बढ़ सकती है। वही अगर वैज्ञानिक अपना पूरा जोर लगाकर प्रयास करें कार्बन उत्सर्जन रोकने का फिर भी वह साल 2040 तक गर्मीं नहीं रोक पाएंगे। हालाकि 1961 से 2021 के बीच भारत में हीट वेव की अवधि में लगभग 2.5 दिनों की बढ़ोतरी हुई है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत साल 2060 तक आग का गोला बन जाएगा। 2060 तक भारत के कई शहरों में हीट वेब 12 – 18 गुना बढ़ जाएगा। उत्तर पश्चिम भारत में 30 दिनों की अवधि के दौरान कम से कम चार हीट वेव चल सकती है जो हीट स्ट्रोक का कारण बनेगी। हालांकि हिट वेब से बचाने के लिए सरकार ने हिट एक्शन प्लान बनाना शुरू कर दिया।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।