Home राष्ट्रीय चीनी तस्करी ने उड़ाये भारत के होश

चीनी तस्करी ने उड़ाये भारत के होश

1
0

भारत;- आज तक हमने कारतूस, ड्रग्स और चरस गांजे की स्मगलिंग के बारे में सुना है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी स्मगलिंग के बारे में जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। क्योंकि अब शक्कर की स्मगलिंग का खुलासा हुआ है जो वास्तव में आश्चर्यजनक है। खबर नेपाल से है नेपाल के व्यापारियों ने यह दावा किया है कि मार्केट में चीनी की कमी नहीं है और भारत से चीनी के लेन देन को कम करने के बाद भी उनके यहाँ चीनी की कमी नहीं आई है।

लेकिन अब इसी बीच नेपालगंज में पुलिस ने 2,150 किलोग्राम घरेलू स्वीटनर को जब्त किया था, जिसे भारत के लखीमपुर खीरी से तस्करी कर लाया गया (Sugar Smuggling) था। चीनी की स्मगलिंग का खुलासा होने के बाद इस संदर्भ में नेपालगंज सीमा शुल्क कार्यालय के प्रमुख अर्जुन कुमार न्यूपने ने कहा कि मई और जून में नेपाल ने चीनी का इंपोर्ट कम हुआ था और बाजार को चीनी की आवश्यकता थी जिसके चलते यह तस्करी शुरू हुई। राजभंडारी के अनुसार, नेपाल की वार्षिक चीनी मांग लगभग 260,000 टन है। 
पिछले वित्तीय वर्ष में देश ने 105,000 टन स्वीटनर का उत्पादन किया। हालांकि अभी तक इस परिपेक्ष्य में भारत की ओर से कोई सूचना नहीं जारी की गई है। इस चीनी तस्करी का खुलासा होने पर व्यापारियों का कहना है कि सीमा शुल्क अधिकारी, पुलिस और व्यापारियों की मिलीभगत से नेपाल-भारत सीमा से चीनी की तस्करी होती रही है। कारोबारियों के मुताबिक भारत की नई चीनी निर्यात नीति का फायदा तस्कर उठा रहे हैं। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।