Home राष्ट्रीय राष्‍ट्रपति के महल तक पहुंचा तालिबान, अफगानिस्‍तान में फैली भयावहता दिखाते, देखें वीडियोज

राष्‍ट्रपति के महल तक पहुंचा तालिबान, अफगानिस्‍तान में फैली भयावहता दिखाते, देखें वीडियोज

3
0

तालिबानी लड़ाकों ने पिछले कुछ दिनों में देखते ही देखते पूरे मुल्क के ज्यादातर हिस्से पर अपना कब्ज़ा जमा लिया था. लेकिन रविवार को ये काबुल में घुसे और राष्ट्रपति पैलेस पर भी अपना अधिकार ले लिया. यानी अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का राज़ है, बस औपचारिक ऐलान और तालिबानी सरकार बनना बाकी है. अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट पर इतनी भीड़ इकट्ठा हो गई कि भदगड़ मच गई। अफगानिस्‍तान में अब हालात बेकाबू हो चुके हैं।

राष्ट्रपति भवन में मौजूद तालिबानी

20 साल पहले वहां जो स्थिति थी, कमोबेश वही फिर से नजर आने लगे हैं। सोमवार सुबह तो काबुल एयरपोर्ट अमेरिकी सेना के कब्‍जे में था। लोग सामान ल‍िए पैदल ही बढ़ते चले जा रहे हैं। एयरपोर्ट जाने वाले रास्‍तों पर कतारें ही कतारें हैं। दुकानें बंद हैं, सड़कों पर बदहवासी सी फैली है। हर कोई बस सुरक्षित जगह पहुंचने की जल्‍दबाजी है। दो अलग-अलग घटनाओं की तुलना नहीं होनी चाहिए मगर अफगानिस्तान में मानव त्रासदी का वही दौर देखने को मिल रहा है जो हम विभाजन के समय देख चुके हैं।जो तस्‍वीरें, विडियोज सामने आ रहे हैं, वह बड़े पैमाने पर फैली भयावहता दिखाते हैं।

राष्‍ट्रपति के महल तक पहुंचा तालिबान

काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।