Home राष्ट्रीय धनुष बाण शिवसेना का था ओर उसी का रहेगा

धनुष बाण शिवसेना का था ओर उसी का रहेगा

4
0

महाराष्ट्र:- महाराष्ट्र में मचे सियासी उठापटक के बीच जहां उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वही भाजपा ने फ्लोर टेस्ट में बहुमत सिद्द कर एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर महाराष्ट्र मे अपनी सरकार बना ली है। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद और देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री का पद दिया गया । सत्ता पलटने के बाद भी महाराष्ट्र में सियासी उठापटक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। 

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने आज अपने निवास मातोश्री पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि धनुष बाण उनका है और उनका ही रहेगा। इसे उनसे कोई नहीं ले सकता। यह शिवसेना का ही है। इसलिए शिवसेना को नए चुनाव चिन्ह के विषय मे सोचने की आवश्यकता नहीं है। उद्धव ठाकरे ने राज्य में मध्यावधि चुनाव की मांग की।
उन्होंने आगे कहा, शिवसेना का अस्तित्व कभी समाप्त नहीं होगा। चाहे यहां से कितने भी लोग क्यों न चले जाएं। शिवसेना ने हर किसी को बनाया है लेकिन लोगो ने बनने के बाद पलटी मारी है। लेकिन वह यह नहीं जानते हैं कि जिन्होंने उन्हें बड़ा बनाया है वह अभी भी शिवसेना में है। जानकारी के लिए बता दें उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र में सरकार बनाने का न्योता दिए जाने के फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इस मामले पर सुनवाई सोमवार 11 जुलाई को होगी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।