Home राष्ट्रीय गृह मंत्री अचानक थाने पहुंच गए, थाना प्रभारी समेत 3 को किया सस्पेंड,...

गृह मंत्री अचानक थाने पहुंच गए, थाना प्रभारी समेत 3 को किया सस्पेंड, मामला जानने लायक

3
0

पंचकूला: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सेक्टर-5 थाने का औचक निरीक्षण किया। ड्यूटी में कोताही बरतने पर थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश दिए। निलंबित कर्मचारियों में थाना प्रभारी (एसएचओ) ललित शर्मा, मुंशी डिंपल, नाइट मुंशी अजय और पुलिस इंस्पेक्टर मंदीप शामिल हैं। 

इसके बाद अनिल विज ने रोजनामचा और हाजिरी रजिस्टर जैसे रिकॉर्ड चेक किए, जिसमें 2 पुलिसकर्मियों के बिना अनुमति के गैरहाजिर होने का खुलासा हुआ. गृह मंत्री ने दोनों कर्मचारियों को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया. इतना ही नहीं, सेक्टर-5 थाना में कार्यरत अन्य पुलिसकर्मियों को भी जबरदस्त फटकार लगाई. गृह मंत्री अनिल विज ने नकली करंसी और अन्य शिकायतों पर कार्रवाई न करने को लेकर संबंधित पुलिस कर्मी की जांच करने और सस्पेंड करने के आदेश दिए.

गृह मंत्री ने आने की खबर पाकर पुलिस कमिश्नर सौरव सिंह और डीसीपी मोहित होंडा भी मौके पर पहुंच गए. सेक्टर-5 थाना के मुंशी पर काम में लापरवाही करने के आरोप लगाए. विज ने डीसीपी और सीपी से भी सवाल जवाब किए. इसके साथ ही उन्होंने जाली करंसी रखने के आरोप में मुंशी डिंपल कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।