UP Politics: राम मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत कई दिग्गज शामिल होंगे। इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कांग्रेस के बड़े नेता मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी समेत विपक्ष के कई अन्य नेता प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। लेकिन इन सबके बीच राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल का एक सोशल मीडिया पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। पोस्ट में कपिल ने राम मंदिर निर्माण से पूर्व आत्मदाह करने की बात कही है।
क्या है पोस्ट:
सोशल मीडिया पर 29 जुलाई 2020 की तारीख के साथ एक पोस्ट वायरल है। पोस्ट में कपिल राम मंदिर निर्माण से पहले आत्मदाह करने की बात कर रहे हैं। पोस्ट में लिखा है। मैं अब भी अपनी बात पर कायम हूँ। राम मंदिर निर्माण से पूर्व आत्मदाह करूंगा।
क्या बोले कपिल सिब्बल :
कपिल सिब्बल ने पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा- यह पोस्ट पूर्णतः फेक है। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा एक झूठी पोस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया जा रहा है। इससे यह स्पष्ट है कि हमारे देश में राजनीति का स्तर कितना गिर गया है। जानकारी के लिए बता दें कपिल सिब्बल ने अयोध्या में राम मंदिर केस में कोर्ट में सुन्नी वक़्फ बोर्ड की तरफ से पैरवी की थी।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।