Home राष्ट्रीय UP के स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी 16 जनवरी तक रहेंगे बंद

UP के स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी 16 जनवरी तक रहेंगे बंद

3
0

लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में सभी विश्वविद्यालय तथा कॉलेज को कोरोना के चलते बंद करने का निर्णय लिया गया है. प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर बताया है कि अगले 7 दिनों तक प्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय तथा कॉलेज में ऑफलाइन कक्षाएं नहीं लगेंगी. हालांकि, 10 जनवरी से ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बंद न हो. वहीं, सरकार द्वारा जारी नियमों में ये भी बताया गया है कि सभी शिक्षण संस्थान तय समय के मुताबिक परीक्षा आयोजित कर सकते हैं.

वही 8 जनवरी, 2022 की शाम को सरकार ने 16 जनवरी तक सभी यूनिवर्सिटी, डिग्री कॉलेज तथा उच्च शिक्षा संस्थान बंद कर दिए हैं. अब इन संस्थानों में विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा. यह आदेश सरकारी तथा प्राइवेट निजी यूनिवर्सिटी तथा उनसे संबद्ध कॉलेजों पर लागू होगा. इससे पूर्व कक्षा 10वीं तथा 12वीं तक के विद्यालय 16 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. इनकी ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है. हालांकि 11वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थी केवल कोरोना टीकाकरण के लिए विद्यालय जा सकेंगे. 

वही उच्च शिक्षा सचिव शमीम अहमद खान ने 8 जनवरी, 2022 की शाम एक आदेश जारी करते हुए खबर दी कि यूपी उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी प्रदेश, प्राइवेट यूनिवर्सिटीज, उनसे संबद्ध कॉलेजों तथा अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों को एहतियात के तौर पर 10 से 16 जनवरी 2022 तक ऑफलाइन तौर पर बंद रहेंगे. वहीं, 10 जनवरी से ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।