Home राष्ट्रीय नुपुर शर्मा को पश्चिम बंगाल पुलिस ने भेजा नोटिस, इस बुलाया थाने

नुपुर शर्मा को पश्चिम बंगाल पुलिस ने भेजा नोटिस, इस बुलाया थाने

5
0

राजनीति:- पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाली भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने एक नोटिस जारी किया है और उन्हें 20 जून को पूंछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी के लिए बता दें जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में इनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई थी। 

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में रविवार शाम पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा के पूर्व प्रवक्ताओं की विवादित टिप्प्णियों को लेकर कुछ लोगों ने बेथुआडहरी स्टेशन पर लोकल ट्रेन पर हमला किया और उसे नुकसान पहुंचाया। इस हिंसा में रेलवे के कुछ कर्मचारी घयाल हुए हैं। वही पुलिस का कहना है कि दो दिन बाद आज यहां का माहौल शान्त है। 
जानकारी के लिए बता दें भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा को कड़ी आलोचना मिलने के बाद भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है लेकिन मुस्लिम समाज पार्टी के इस निर्णय से असंतुष्ट है और नुपुर की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। वही नुपुर शर्मा के बयान पर महाराष्ट्र में भिवंडी पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए सोमवार को समय मांगा।
पुलिस ने उनका बयान दर्ज करने के लिए उन्हें तलब किया था। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शर्मा को समय दे दिया गया है और वह सोमवार को भिवंडी पुलिस के समक्ष पेश नहीं होंगी। अब नुपुर शर्मा को भिवंडी पुलिस के सामने 15 जून को पेश होना होगा वही 20 जून को पश्चिम बंगाल में पुलिस उनसे पूंछताछ करेगी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।