Home राष्ट्रीय प्रधानमंत्री के वादे चुनाव के बाद कहाँ हुए गायब:- ममता बनर्जी

प्रधानमंत्री के वादे चुनाव के बाद कहाँ हुए गायब:- ममता बनर्जी

3
0

पश्चिम बंगाल:- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोई मौका नहीं छोड़ती भाजपा पर कटाक्ष का वही अब आज इन्होंने अलीपुर द्वार में भाजपा को इंगित करते हुए कहा कि भाजपा वादों की सरकार है यह चुनाव से पूर्व बड़े बड़े वादे करती है और चुनाव के बाद इनके वादे और लीडर लापता हो जाते हैं। वही यह राज्य की जनता का मन मोहने के लिए उन्हें तरह तरह की राज्य कल्याणकारी योजनाओं का जुमला देती है। 

ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी पर बरसते हुए कहा कि व्यस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आप लोगो से चाय बागान देने का वादा किया अब वह कहां है। वही जो चिंता आदिवासी समाज के लिए दिख रही थी वह अब कहाँ विलुप्त हो गई है। अब आपके सभी वादे और चिंताएं गायब हो गई है और समय आ गया है कि आप लोगो को बेवकूफ बनना बन्द करें क्योंकि जनता अब अपनी आंखों पर काले रंग की पट्टी नहीं लपेटे हुए हैं। 
उन्होंने आगे बीजेपी नेताओं के उस बयान को इंगित किया जिंसमे उन्होंने पश्चिम बंगाल को काट कर अलग राज्य बनाने की बात की और कहा पश्चिम बंगाल को विभाजित करने का स्वप्न न देखा जाए यह सम्भव नहीं है। पश्चिम बंगाल के लिए मैं अपने खून का कतार कतरा बहा दूँगी। उन्होंने आगे यह भी इंगित किया की अब देश परिवर्तन के साथ आगे बढ़ रहा है जल्द ही देश की जनता को बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। 
क्योंकि भाजपा की नीतियां अब जग जाहिर हैं यह 2024 चुनाव से पूर्व देश मे अलगाववादी नीति को लागू करना चाह रही है। उत्तर बंगाल में सभी समुदाय के लोग खुशी खुशी रह रहे हैं लेकिन भाजपा उनके बीच फुट डालना चाह रही है और बटवारे को बढ़ावा दे रही है। भाजपा लोकसभा चुनाव के परिदृश्य से ऐसा कर रही है और राज्यो में अलग अलग मुद्दों को उठाकर अशान्ति फैलाना चाह रही है। लेकिन मैं तैयार हूं मैं उसे कभी भी उसके मंसूबो में सफल नहीं होने दूँगी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।