Home राष्ट्रीय क्यों केंद्र के चिंतन शिविर का हिस्सा नही बनेगी ममता बनर्जी

क्यों केंद्र के चिंतन शिविर का हिस्सा नही बनेगी ममता बनर्जी

4
0

देश– हरियाणा के सूरजकुंड में केंद्र द्वारा बुलाई गई चिंतन शिविर की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नही शामिल होंगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल सरकार गृह सचिव बी.पी. गोपालिका या पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय को भी बैठक में नहीं भेजेगी। 
बल्कि अतिरिक्त महानिदेशक (होमगार्ड) नीरज कुमार सिंह को दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ में भाग लेने का जिम्मा देगी।अधिकारियों ने कहा, यह त्योहार का समय है. बहुत सारी चीज़ें निर्धारित की गई हैं।
भाईफोटा’ और ‘छठ पूजा’ भी शुरू होने वाले हैं, इसलिए मुख्यमंत्री का राज्य छोड़कर जाना फिलहाल संभव नहीं है. हमारे गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक भी इसी कारण से चिंतन शिविर’ में शामिल नहीं हो पाएंगे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।