Home राष्ट्रीय मोटो जीपी बाइक रेस को यमुना अथॉरिटी की हरी झंडी, बीआईसी ट्रैक...

मोटो जीपी बाइक रेस को यमुना अथॉरिटी की हरी झंडी, बीआईसी ट्रैक पर होगा आयोजन

1
0

यमुना प्राधिकरण ने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) ट्रैक पर मोटो जीपी बाइक रेस के आयोजन की अनुमति दे दी है। इसी 15 मई से फामूर्ला वन ट्रैक पर बाइक रेसिंग ट्रैक बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। देश में पहली बार बीआईसी ट्रैक पर 22 से 24 सितंबर तक बाइक मोटो जीपी रेस होगी। प्राधिकरण हाईकोर्ट को भी इसकी जानकारी हलफनामे के माध्यम से देगा। यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह से रेस के आयोजक फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स कंपनी के सीईओ पुष्कर नाथ श्रीवास्तव ने गुरुवार को मुलाकात की और यमुना अथॉरिटी की तरफ से उन्हें अनापत्ति प्रमाणपत्र सौंपा। कंपनी ने सात साल के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगा था लेकिन प्राधिकरण ने फिलहाल एक साल के लिए ही एनओसी जारी किया है। कंपनी को आयोजन से होने वाली आमदनी एसक्रो खाते में जमा करानी होगी। आयोजन समाप्त हो जाने के बाद कंपनी के खर्च की राशि काटकर मुनाफा बांटा जाएगा। ट्रैक को सुधारने का खर्चा आयोजनकर्ता कंपनी ही वहन करेगी। आयोजन के बाद ट्रैक को पहले जैसा बनाने की जिम्मेदारी भी कंपनी की होगी।

दरअसल यमुना प्राधिकरण ने बकाया जमा नहीं करने पर जेपी समूह के भूखंड के आवंटन को निरस्त कर दिया था। इसी भूमि पर बीआईसी ट्रैक बना हुआ है। आयोजन के लिए जेपी ने मोटोजीपी से अनुबंध करने का दबाव बनाया था। वही मामले में यीडा ने कंपनी को पत्र लिखकर जमीन की प्राधिकरण के कब्जे में होने की जानकारी दी। साथ ही कहा कि इसमें जेपी का कोई लेना-देना नहीं है। इसके बाद कंपनी ने मोटो जीपी रेस कराने के लिए यमुना अथॉरिटी से अनुमति मांगी। यमुना प्राधिकरण इस कार्यक्रम के आयोजन की सूचना हलफनामे के माध्यम से इलाहाबाद हाईकोर्ट को  देगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।