img

राजनीति – उत्तरप्रदेश में योगी राज है। बीजेपी का दावा है कि योगी के नेतृत्व में प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। हालाकि बीते दिनों अतीक अहमद की हत्या जिस प्रकार पुलिस कस्टडी में हुई योगी सरकार की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। सीएम योगी ने मंगलवार को पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र और परिधान (पीएम मित्र) योजना के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई में एक हजार एकड़ में विस्तृत टेक्सटाइल पार्क की स्थापना को लेकर लोकभवन में आयोजित एमओयू के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा हमारी सरकार ने उत्तरप्रदेश की छवि बदली है। 

योगी आदित्यनाथ बोले – पहले लोग कहते थे अँधेरा शुरू हो गया है यानी उत्तरप्रदेश आ गया है। हमारी सरकार ने यह ठप्पा मिटाया आज यूपी के हर गांव में बिजली पहुंच रही है। आज यूपी जगमगा रहा है। उत्तरप्रदेश कृषि प्रधान राज्य है। प्रदेश की ज्यादा आबादी कृषि पर निर्भर है। हमने रोजगार के नए आयाम स्थापित किये हैं। आज लोगों को रोजगार मिल रहा है। यूपी सिर्फ नगरीकरण की दृष्टि से नहीं बल्कि ग्रामीण परिवेश के विकास की दृष्टि से भी आगे बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूपी की छवि बदली है और महज 6 वर्ष में यूपी विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ा है। 

पहले लोग यूपी का नाम दंगा प्रदेश के नाम से लेते थे। हमने यूपी पर लगे इस ठप्पे को मिटा दिया है। यूपी में 2012 से 17 के बीच 700 से ज्यादा दंगे हुए। लेकिन आज समय बदल गया है अब लोग यूपी को बेस्ट प्रदेश कहते हैं। लोग यूपी आते हैं अब किसी को यूपी से भय नहीं है आज यूपी में लोग स्वयं को सुरक्षित महसूस करते हैं जो पहले करना मुश्किल था।