देश- अतीक अहमद की हत्या का मामला पर एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी लगातार योगी सरकार को घेर रहे हैं। उनका कहना है कि अतीक की हत्या योगी सरकार की नीतियों से हुई है।
मीडिया से बातचीत के दौरान ओवैसी ने कहा- यूपी में कानून का नहीं बंदूक का राज चल रहा है। अतीक अहमद की हत्या कोल्ड ब्लेडड हत्या है। हत्या मे यूपी की बीजेपी सरकार की भूमिका है। जो कल हुआ उसके बाद क्या जनता कानून और संविधान पर विश्वास कर पाएगी।
उन्होंने आगे कहा- यह मामला गंभीर है। उसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए। एक अलग कमेटी गठित की जानी चाहिए। कमेटी में उत्तरप्रदेश का कोई अधिकार नहीं शामिल होना चाहिए। मैं हमेशा से यह कहता आया हूँ यूपी की योगी सरकार कानून के नहीं बंदूक के आधार पर चलती है।
उन्होंने आगे कहा- हम शुरुआत से यह बोल रहे थे। लोग हमारी बात को नजरअंदाज कर रहे थे। जो हुआ उसकी निंदा के लिए शब्द नहीं हैं। इससे जनता का संविधान और कानून से विश्वास उठेगा।
आप हत्या के बाद धार्मिक नारे लगा रहे हैं। इसको हत्यारे नहीं तो क्या देशभक्त कहा जायेगा। क्या बीजेपी उनको हार पहनाएगी। लोग एनकाउंटर का जश्न मना रहे हैं। शर्म करो तुम लोग डूब मरो।
जानकारी के लिए बता दें कल देर रात अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या की गई। अतीक मीडिया को बाइट दे रहा था तभी उसकी कनपटी पर गोली दागी गई। अपराधियों ने हत्या करने के बाद जय श्री राम के नारे लगाए और सरेंडर कर दिया। अतीक की हत्या से प्रयागराज में सनसनी फैल गई है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।