Home politics गुजरात मे फेल हो रही विपक्ष की नीति बन रही बीजेपी की...

गुजरात मे फेल हो रही विपक्ष की नीति बन रही बीजेपी की सरकार

6
0

राजनीति– गुजरात मे इस साल के अंत मे होने वाले चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल बीजेपी और विपक्षी दल अपनी कमर कस चुके हैं और जनता को लुभाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं। गुजरात मे बीते कई महीनों से बड़े नेताओं का दौरा चल रहा है।

बीजेपी जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बलबूते पर सत्ता में वापसी करना चाह रही है। वही आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में गुजरात मे अपनी धमक बना रही है और कांग्रेस नई रणनीतियों और जनता के मुद्दों के बलबूते पर गुजरात मे अपनी जीत का डंका बजाना चाहती है।
लेकिन आज तक समाचार चैनल की एक खबर के मुताबिक एक बार फिर गुजरात की जनता मोदी मैजिक के साथ आगे बढ़ना चाहती है। एक बार पुनः गुजरात मे विपक्ष की रणनीति फेल होती दिखाई दे रही है और बीजेपी की सरकार बनती दिखाई दे रही है।
बताया जा रहा है की सी वोटर के ओपिनियन पोल में सबसे अधिक वोट बीजेपी को मिल रहे हैं। वही इस बार भी बीते विधानसभा चुनाव की तरह कांग्रेस बीजेपी को कांटे की टक्कर देते नजर आ रही है और आम आदमी पार्टी अपनी लाख कोशिशों के बाद भी बीजेपी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी नही बन पा रही है।
कहा जा रहे हैं कि 182 सींट वाले गुजरात मे बीजेपी को 47 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 32 फीसदी तो आम आदमी पार्टी को 17 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। इस अनुमान के मुताबिक यदि गुजरात चुनाव के नतीजे आए तो गुजरात मे पुनः बीजेपी का डंका बजेगा और कांग्रेस पुनः बीजेपी से सवाल करने के लिए मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरेगी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।