Home politics एक व्यक्ति की वजह से कश्मीर बन गया विवाद :- PM

एक व्यक्ति की वजह से कश्मीर बन गया विवाद :- PM

3
0

देश – गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने को है। प्रत्येक राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए जमीन पर उतार चुके है।  आम आदमी पार्टी लगातार गुजरात में अपनी धाक जमाने की  कवायद में जुटी हुई है।  वही बीजेपी गुजरात में अपनी जीत के रिकॉर्ड को टूटने नहीं देना चाहती है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आणंद में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का नाम लिए बिना उनपर जमकर हमला बोला. प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ,आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने तत्कालीन रियासतों के विलय के सभी मुद्दों को सुलझा दिया था. लेकिन कश्मीर का मुद्दा विवाद बना रहा क्योंकि यह किसी अन्य व्यक्ति के पास था। मै सरदार वल्लभ भाई पटेल के नक्शे कदम पर चल रहा हूँ और शायद इसी वजह से मै कश्मीर मुद्दे को सुलझा पा रहा हूँ. 
उन्होंने कहा ,सरदार वल्लभ भाई पटेल का ड्रीम प्रोजेक्ट था सरोवर बाँध इसे रोकने की नक्सलियों ने कोशिश की।  सरदार भाई ने जिन रियासतों के भारत विलय का जिम्मा उठाया था उसे बखूबी निभाया।  लेकिन उस समय कश्मीर का जिम्मा किसी अन्य को दिया गया था। लेकिन वह इस मुद्दे को सुलझाने में असफल रहे उन्होंने इसे विवादों में घिरा रहने दिया। लेकिन मैंने कश्मीर की समस्या को सुलझाया क्योंकि मै सरदार वल्लभ भाई पटेल की नीतियों पर चलता हूँ. उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजली भी अर्पित की। 
उन्होंने आगे कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा पिछली सरकार ने बाँध को लेकर काम किया लेकिन उसने नहरों को नजर अंदाज किया। उन्होंने बांधों का निर्माण देखने के लिए कोई काम किया था क्या? उन्होंने कहा कि इस काम को उन्होंने अपने हाथों में लिया और 20 सालों में पूरा किया. उन्होंने कहा कि अब गुजरात के कोने-कोने में पानी पहुंच रहा है और इसकी बदौलत कृषि उत्पादन में नौ से 10 गुणा तक की वृद्धि हुई है.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।