Home politics जानें कहां मजबूती के साथ बीजेपी को टक्कर देगी कांग्रेस

जानें कहां मजबूती के साथ बीजेपी को टक्कर देगी कांग्रेस

3
0

राजनीति:- लोकसभा चुनाव आने वाला है। विपक्ष लगातार इस कोशिश में लगा है कि वह जनता के बीच मोदी की धाक कम करने सत्ता हासिल कर सके। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार जनता के मुद्दों को उठाकर उनकी सहानुभूति हासिल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

वहीं अब इंडिया टुडे ग्रुप के सी वोटर सर्वे की रिपोर्ट में चुनाव से जुड़ा बड़ा दावा किया गया है। सर्वे एक लाख 40 हजार लोगों पर किया गया है। सर्वे के मुताबिक केंद्र में पुनः भाजपा की सरकार बनेगी। लेकिन कई राज्य ऐसे भी होंगे जिनमें कांग्रेस भाजपा को कड़ी टक्कर देगी। बताया जा रहा है कि इस चुनाव में यूपीए मजबूती के साथ उभरेगी।
सी वोटर के सर्वे के मुताबिक कर्नाटक में यूपीए को जबरदस्त फायदा मिल रहा है और यहां कांग्रेस बीजेपी को कांटे की टक्कर दे रही है। इसके अलावा महाराष्ट्र और बिहार में गठबंधन के बलबूते पर यूपीए मजबूती के साथ उभर कर आ रही है और भाजपा को टक्कर दे रही है।
लेकिन अगर बात यूपी की करें। तो यूपी में कांग्रेस का बस्ता खाली है। यहाँ भाजपा की मजबूत धाक बनी हुई है। बीजेपी को यूपी में 70 से 80 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं उम्मीद यह भी है कि विपक्ष यूपी में एकजुटता के साथ भाजपा को टक्कर देगा।
सर्वे के मुताबिक- कर्नाटक में यूपीए को 17 सींटें, बिहार में 25, महाराष्ट्र में 34, बंगाल में 20, असम में 12 और तेलंगाना में 6 सींटें मिल सकती है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।