राजनीति – कांग्रेस नेता लगातार केंद्र सरकार पर लोकतंत्र खत्म करने का आरोप लगाते हैं। वहीं अब कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल (K. C. Venugopal) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश का लोकतंत्र खत्म कर दिया है। हमें अब एकजुट होना होगा। विपक्ष को एकता का सूत्र अपनाकर तानाशाही पर प्रहार करना होगा।
बता दें वेणुगोपाल शाम को मुंबई पहुंचे और उन्होंने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ आधे घंटे से अधिक समय तक बैठक की जिसके बाद दोनों नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
उन्होंने आगे कहा- उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस के मध्य एकजुटता है। हम जानते हैं कि हमें तानाशाही के खिलाफ एकजुटता से लड़ना होगा। जल्द ही उद्धव ठाकरे दिल्ली आकर सोनिया गांधी से मुलाक़ात करेंगे और मुंबई आकर राहुल गांधी उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात करेंगे।
वेणुगोपाल यहीं नहीं रुके उन्होंने केंद्र सरकार का नाम लिए बिना उनको नरभक्षी और सत्ता का भूखा बताया।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।