Home politics मोदी सरकार ने दिया होली का तोहफा, महंगा हुआ सिलेंडर, मल्लिकार्जुन ने...

मोदी सरकार ने दिया होली का तोहफा, महंगा हुआ सिलेंडर, मल्लिकार्जुन ने पूछे सवाल

43
0

देश- होली(Holi) से पूर्व आज घरेलू गैस सिलेंडर(LPG Gas cylinder) के दाम में 50 रुपये का इजाफा हुआ है। घरेलू गैस सिलेंडर(Domestic Gas cylinder) के दाम में आए उछाल को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे(Congress leader mallikarjun khadge) ने बीजेपी सरकार(BJP government) पर हमला बोला है।

मल्लिकार्जुन खड़गे(mallikarjun khadge) ने कहा, जनता पूछ रही है अब होली(Holi) के पर्व में पकवान कैसे बनेंगे। उन्होंने लिखा- घरेलू गैस सिलेंडर(Domestic Gas cylinder) 50 रुपये महंगा वहीं 350 उछला कॉमर्शियल सिलेंडर(comercial Gas cylinder) का दाम। अब कैसे बनेंगे होली में पकवान। कब तक जारी रहेंगे लूट के फरमान। मोदी सरकार(Modi government) लागू कमरतोड़ महंगाई तले पिसता इंसान।
वहीं कांग्रेस(, Congress) के आधिकारिक ट्वीटर(Twitter) हैंडल ने मोदी(PM narendra modi) पर बरसते हुए कहा- मोदी सरकार(Modi government) ने दिया होली(Holi) का तोहफा। अब एलपीजी गैस सिलेंडर(LPG Gas cylinder) पर बसूले जायेगे 50 रुपये ज्यादा। वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर(comercial Gas cylinder) 350 रुपये ज्यादा में मिलेगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।