Home politics बाघेश्वर धाम का सवाल, हिन्दू राष्ट्र पर योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा...

बाघेश्वर धाम का सवाल, हिन्दू राष्ट्र पर योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान

50
0

Uttarpradesh:- बीते कई दिनों से भारत मे हिन्दू राष्ट्र की मांग उठ रही है। मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बाघेश्वर धाम के स्वामी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग उठाई है। उनका बयान सोशल मीडिया पर तूल पकड़े है। वहीं अब उनके बयान को इंगित करते हुए उत्तरप्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक निजी समाचार चैनल में जब साक्षात्कार देते हैं और पत्रकार द्वारा उनसे पूंछा जाता है हिन्दू राष्ट्र पर आपका क्या मत है। तो वह कहते हैं भारत हिन्दू राष्ट्र था और आगे भी हिन्दू राष्ट्र ही रहेगा। हिन्दू का सम्बंध किसी मजहब या सम्प्रदाय से नहीं है। क्योंकि हिन्दू एक शब्दावली है जो भारत के प्रत्येक नागरिक पर फिट बैठती है।
उन्होंने आगे कहा, जब भारत से कोई नागरिक हज के लिए जाता है। तो कोई उसे इस्लामी या मुस्लिम के नाम से नहीं जानता। वहां लोग उसे हिन्दू के रूप में पहचानते हैं। जब किसी को वहां इससे समस्या नहीं है तो इससे कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। भारत हिन्दू राष्ट्र है क्योंकि यह भारत के नागरिकों की पहचान है। भारत का प्रत्येक नागरिता हिन्दू है। हिन्दू का सम्बंध किसी एक जाति या समुदाय से नहीं है।
हिन्दू राष्ट्र से भारत में किसी को परहेज नहीं होना चाहिए।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।