Home politics आरएसएस अब नहीं करेगा मंदिर को लेकर कोई आंदोलन हर मस्जिद में...

आरएसएस अब नहीं करेगा मंदिर को लेकर कोई आंदोलन हर मस्जिद में शिवलिंग तलाशना गलत:- मोहन भागवत

4
0

India:- भारत मे जहाँ इस समय मंदिर मस्जिद का मसला उफनाया हुआ है और इस मंदिर मस्जिद के मसले को लेकर हिन्दू मुस्लिम आपस मे भिड़े हुए हैं। वही अब इस बीच आरएसएस संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान सामने आया है। मोहन भागवत ने नागपुर में संघ के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा है कि अब आरएसएस मंदिर को लेकर कोई आंदोलन नहीं करेगा। उन्होंने कहा आरएसएस ने राम मंदिर आंदोलन में हिस्सा लिया था और इस बात को कोई झुठला नहीं सकता। क्योंकि उस समय संघ ने अपने उद्देश्य का विरोध किया था और राम मंदिर आंदोलन का संघ हिस्सा बना था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। 

मोहन भागवत ने ज्ञानवापी का जिक्र करते हुए कहा इतिहास को कोई बदल नहीं सकता और न उससे अपना मुह मोड़ सकता है। ज्ञानवापी वास्तव में एक बड़ा मुद्दा है लेकिन इसे हिन्दू मुस्लिम से जोड़ना बिल्कुल ठीक नहीं है। जो मुसलमान आक्रमणकारी थे वह बाहर से आए थे उनके किये कृत्यों के लिए देश का माहौल बिगाड़ना उचित नहीं है। उन्होंने कहा संघ का उद्देश्य प्रेम का व्यापक प्रचार प्रसार करना है और हिंदुत्व के भाव से आगे बढ़ना है। संघ अब देश मे किसी प्रकार का विवाद नहीं देखना चाहता है क्योंकि अब हम भारत को विश्व गुरु बनाने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं और अब हमें एकता के साथ आगे बढ़ना होगा व सभी को शान्ति का पाठ पढ़ाना होगा।
भागवत बोले अब हर मस्जिद में शिवलिंग तलाशने की आवश्यकता नहीं है कुछ आस्था के स्थल हो सकते हैं लेकिन हर बात को बड़ा करके मुद्दा बनाकर विवाद बढाना उचित नहीं है। वही हमे हिन्दू धर्म को मजबूत बनाने का प्रयास करना चाहिए न कि फजूल के विवादों को बढ़ाना चाहिए हिंदू धर्म को और ताकतवर बनाना है लेकिन न खुद डरना है और न ही किसी को डराना है. सभी के साथ मिलकर रहना है और विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर होना है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।