Home politics राहुल के पीएम चेहरे को लेकर क्या बोले जयराम रमेश

राहुल के पीएम चेहरे को लेकर क्या बोले जयराम रमेश

3
0

देश– कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है। लोग लगातार दावा कर रहे हैं कि इस यात्रा ने राहुल गांधी को गम्भीर नेता के रूप में विकसित किया है। वहीं कई नेताओं द्वारा यह भी कहा गया है कि राहुल गांधी पीएम पद के लिये विपक्ष की ओर से सुयोग्य उम्मीदवार हैं।
वहीं अब राहुल के पीएम पद को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, भारत जोड़ो यात्रा का मसकद साल 2024 में होने वाले चुनाव हेतु राहुल को पीएम के रूप में प्रस्तुत करना बिल्कुल नहीं है। कांग्रेस की यह पदयात्रा चुनाव के सम्बंध में नहीं है। क्योंकि यह यात्रा भाजपा और आरएसएस से वैचारिक रूप से मुकाबला करने के उद्देश्य से की जा रही है।
यह यात्रा चुनावी यात्रा नहीं है। इस यात्रा का उद्देश्य जनता को जोड़ना और एकता का संदेश देना है। यह यात्रा लोगों के मन मे मतभेद मिटाने का प्रयास कर रही है। इस यात्रा के माध्यम से हमने तीन मुद्दे उठाए हैं। आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक निरंकुशता। इसका उद्देश्य लोगों से जुड़ना है न कि राजनीतिक हित साधना।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।