Home politics क्यों आरजेडी और जेडीयू नेताओं के मध्य छिड़ा है विवाद

क्यों आरजेडी और जेडीयू नेताओं के मध्य छिड़ा है विवाद

4
0

देश– जेडीयू और आरजेडी की गठबंधन सरकार बिहार में राज कर रही है। लेकिन राम चरित मानस को लेकर प्यार तकरार में परिवर्तित होता नजर आ रहा है। यह तकरार तब बढ़ी जब जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार और उनके समर्थकों ने एक हनुमान मंदिर के बाहर तुलसीदास की रची गई रामचरितमानस की कुछ चौपाइयां पढ़ीं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेडीयू नेताओं ने ऐसा रामचरित मानस के परिपेक्ष्य में राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की टिप्पणी के विरोध में किया है। जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी नेताओं की राम चरित मानस पर टिप्पणी पर सवाल उठाए हैं। वहीं सुधानर सिंह की टिप्पणी पर कहा है कि सब मौन क्यों धारण किये हैं।
इससे पहले बुधवार को नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए चंद्रशेखर ने दावा किया था कि “दलितों, पिछड़े वर्गों और महिलाओं को शिक्षा से वंचित रखने की बात कर रामचरितमानस और मनुस्मृति समाज में नफरत फैलाते हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।