Home Socially viral गजब : भाजपा की महिला पदाधिकारियों को अपनी ठगी का टारगेट बनाने...

गजब : भाजपा की महिला पदाधिकारियों को अपनी ठगी का टारगेट बनाने वाला BJP का पुराना नेता निकला

3
0

भाजपा और संघ भले ही विष्णु बाबू दिवाकर को बेनकाब होने के बाद पार्टी से कोई संबंध नहीं होने का दावा कर रही है. लेकिन सच्चाई ये है कि शातिर ठग विष्णु बाबू दिवाकर भाजपा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य था. इसके साथ ही संघ में कानपुर ही नहीं लखनऊ, दिल्ली और संघ मुख्यालय नागपुर तक अपनी पहुंच रखता था.

इसी के चलते नेताओं के साथ ही कई आईएएस अफसर तक उसके चरणवंदना करते थे. अब कच्चा चिट्‌ठा सामने आने के बाद भाजपा उससे किनारा कर रही है. मेरठ की पूजा बंसल ही नहीं अब तक ठगी का शिकार 32 से ज्यादा महिलाएं सामने आ चुकी हैं. जिनको विष्णु बाबू ने पद, सरकारी नौकरी समेत अन्य प्रलोभन देकर ठगा है.

मेरठ के शास्त्री नगर निवासी भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूजा बंसल से सचेंडी सीढ़ी इटारा निवासी विष्णु बाबू दिवाकर ने चेयरमैन बनवाने का झांसा देकर 25 लाख ठग लिए थे. पूजा बंसल के सामने आने के बाद रोज नए-नए के शिकार हुए लोग सामने आ रहे हैं.

शातिर ने पूजा बंसल के अलावा 35 से अधिक भाजपा से जुड़ी महिला नेत्रियों को ठगी का शिकार बनाया है. ठगी की शिकार भाजपा नेत्रियों के मुताबिक आरोपी क्षेत्रीय अध्यक्षों के सम्पर्क में था और उसने महिला मोर्चा के सदस्यों की सूची निकलवाई और सभी को पद, सरकारी नौकरी व टेंडर समेत अन्य झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए.

पूजा बंसल ने बताया कि रविवार शाम तक उनके संपर्क में ठगी की शिकार 35 से ज्यादा महिलाए हैं. इसमें आधी से ज्यादा भाजपा से जुड़ी महिला नेता हैं.  इस मामले में एक सांसद ने भी एसपी और सीओ से बात की. जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के लिए 24 घंटे का समय मांगा है.

विष्णु दिवाकर का पोस्टर सामने आने के बाद यह तो साफ हो गया कि वह भाजपा में प्रदेश कार्य समिति सदस्य था. इतना ही नहीं जिले और प्रदेश स्तर की सभी बैठकों में वह हिस्सा लेता था. कानपुर ही नहीं प्रदेश स्तर के सभी नेताओं और संघ के पदाधिकारियों के सीधे संपर्क में था. उसका यही रसूख देकर एक के बाद एक सभी ठगी का शिकार होते चले गए.

भाजपा नेत्री पूजा बंसल ने बताया कि शातिर ठग विष्णु ने बताया था कि उसने शादी नहीं की है और वह संघ के लिए समर्पित होकर काम कर रहा है. इतना ही नहीं पद का लालच देकर उसने कई महिला पदाधिकारियों से अश्लील बातें करके उनके नजदीक जाने का भी प्रयास किया. पूछताछ के दौरान कई महिला पदाधिकारियों ने इस बात की भी शिकायत दर्ज कराई है. धोखाधड़ी के साथ ही उसके खिलाफ छेड़खानी की भी एफआईआर होनी चाहिए.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।