Home Socially viral इस जगह एक ही लड़की से शादी करते हैं सभी भाई

इस जगह एक ही लड़की से शादी करते हैं सभी भाई

7
0

डेस्क। महाराष्ट्र के सोलापुर में जुड़वा बहनों से शादी करने वाले शख्स का मामला ख़बरों में लगातार बना ही हुआ है। बता दें हिंदू मैरिज एक्ट में एक पत्नी के ज़िंदा रहते हुए दूसरी शादी नहीं की जा सकती वहीं इसलिए शख्स पर मुकदमा भी दर्ज हो गया है।
बार-बार ये बात उठ रही है कि जब शादी करने वाली लड़कियों को एतराज नहीं था, तो केस बनना भी नहीं चाहिए। वहीं ये तो हुआ एक पति का कई पत्नियों वाला मामला, मगर इसका उलट भी हो सकता है। ऐसे भी समुदाय हैं, जहां बहुपतित्व को बुरा नहीं माना जाता है। यहां एक बीवी कई पतियों के साथ एक ही घर में रहती भी है। 
आपको बता दें तकरीबन दो वर्ष पहले चीन की फुडान यूनिवर्सिटी के इकनॉमिस्ट ये केंग एन्जी के एक बयान ने हड़कंप भी मचा दिया था। उन्होंने अपने यहां बहुपतित्व की वकालत करते हुए यह भी बोला कि यही अकेला रास्ता है, जिससे सभी चीनी लड़कों की शादी भी हो सकेगी। आपको यह भी बता दें कि सत्तर के दशक में वन-चाइल्ड-पॉलिसी लाने के पश्चात् से चीन में लैंगिक पक्षपात भी बढ़ा है। 
इसी के साथ माता-पिता लड़कों की चाह में लड़कियों को मारने भी लगे। अब इतने दशक बाद इस नियम को हटाया तो गया पर काफी देर हो चुकी है। चीन में अब अधिकतर आबादी तेजी से बूढ़ी भी हो रही है। इसी के साथ ही वहां सेक्स रेश्यो भी गड़बड़ा चुका है।
लड़कियां कम हैं और लड़के अधिक। ऐसे में बहुत से चीनी युवक चाहकर भी अपने लिए पत्नी नहीं खोज पा रहे है। इन्हीं मुश्किलों को देखते हुए वहां के अर्थशास्त्री ने बहुपतित्व की बात की, जिसमें तिब्बत का भी हवाला दिया गया है। 
इसी के साथ एक महिला के कई पतियों का जिक्र तिब्बत में मिलता रहा है। ये एक छोटा सा देश है जो लंबे वक़्त से चीन की मनमानी को झेल रहा है। ऐसे में जीवन चलाने के लिए उनके पास अधिक साधन भी नहीं है। अधिकतर लोग यहां किसान हैं, जो जमीन के छोटे टुकड़े पर परिवार चलाते हैं। इन हालातों में यदि कई भाइयों वाले परिवार में सबकी शादियां हों तथा बच्चे भी हों तो छोटी जमीन कई हिस्से में बट जाएगी।
वही ऐसे में शादी के दौरान बीच में बड़ा भाई और होने वाली वधू बैठी होती है जिनके अलग-बगल बाकी छोटे भाई भी रहते हैं। शादी की सारी रस्में बड़े भाई के साथ ही की जाती हैं। बाकी भाई एक प्रकार से गवाह की भांति मौजुद होते हैं पर घर में वधू के आने के बाद वो सबकी पत्नी ही कहलाती है। ऐसे में ये भी होता है कि यदि भाइयों में से किसी एक की मौत हो जाए तो भी पत्नी कभी अकेली नहीं छूटती है। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।