Home खेल कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप: ग्रीको रोमन में भारत ने जीते सभी दस स्वर्ण

कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप: ग्रीको रोमन में भारत ने जीते सभी दस स्वर्ण

4
0

Commonwealth wrestling championship: India has won ten gold in Greco Roman

नई दिल्ली । भारतीय पहलवानों ने दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में चल रही कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप के पहले दिन दमदार प्रदर्शन करते हुए ग्रीको रोमन वर्ग में सभी दस स्वर्ण और दस रजत पदक अपने नाम किए।

चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों का ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती में प्रदर्शन एकतरफा रहा जहां उन्होंने दांव पर लगे सभी दस वजन श्रेणियों के स्वर्ण पदक जीत हासिल किए। स्वर्ण पदक जीतने वाली पुरुष टीम में राजेंद्र कुमार (55 किग्रा), मनीष (60 किग्रा), विकास (63 किग्रा), अनिल कुमार (67), आदित्य कुंडू (72 किग्रा), गुरप्रीत (77 किग्रा), हरप्रीत (82 किग्रा), सुनील (87 किग्रा), हरदीप (97 किग्रा) और नवीन (130 किग्रा) शामिल हैं।

इसके अलावा नवीन (55 किग्रा), ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), गौरव शर्मा (63 किग्रा), मनीष (67 किग्रा), कुलदीप मलिक (72 किग्रा), मंजीत (77 किग्रा), अमरनाथ (82 किग्रा), प्रभाल सिंह (87 किग्रा), सुमित (97 किग्रा) और सोनू (130 किग्रा) ने रजत पदक जीते। महिला कुश्ती में सभी दस वजन श्रेणियों के मुकाबले रविवार को होंगे जिसमें रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक, 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता गीता फोगाट, और 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट जैसे बड़ी पहलवान उतरेंगी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।