Home खेल कोरोना वायरस: लॉकडाउन होने की कगार पर है IPL 2020

कोरोना वायरस: लॉकडाउन होने की कगार पर है IPL 2020

2
0

[object Promise]

कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा देशभर में लागू किया गया 21 दिनों का लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए आगे बढ़ाने की संभावना है जिसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन का अनिश्चितकाल के लिए रद्द होगना लगभग तय है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को इस मामले में केंद्र सरकार के आधिकारिक रुख का इंतजार है लेकिन ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक में लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की। मुख्यमंत्रियों के रूख को देखते हुए दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के पास इसे और आगे स्थगित करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। हालांकि अभी साफ नहीं हुआ है कि बीसीसीआई 15 अप्रैल से पहले आईपीएल स्थगित होने की घोषणा करेगा या नहीं।

बीसीसीआई में इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से बताया, ‘‘तीन राज्यों पंजाब, महाराष्ट्र और कर्नाटक ने पहले ही कहा है कि वो लॉकडाउन को आगे बढ़ाएंगे। इसका ये मतलब हुआ कि अभी आईपीएल नहीं हो सकता। लेकिन ये रद्द भी नहीं होगा। इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया जाएगा।’’  आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से 24 मई तक होना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया था।

सूत्र ने बताया , ‘‘हम आईपीएल को रद्द नहीं कर सकते क्योंकि ऐसा करने पर 3000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। बीसीसीआई सभी हितधारकों के साथ मिलकर इसका हल ढूंढने की कोशिश करेगा लेकिन इसके लिए स्थिति के सामान्य होने की जरूरत है। बीसीसीआई के बड़े अधिकारियों के लिए ये अभी संभव नहीं है कि वो कोई तारीख निर्धारित करें।’’

अभी दो संभावित तारीखें मौजूद हैं पहला- टी20 विश्व कप से पहले सितंबर से अक्टूबर के शुरू तक। दूसरा विकल्प- अगर आईसीसी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और टी20 विश्व कप से जुड़े हितधारक तैयार हों तो उसकी जगह आईपीएल आयोजित किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी काफी अगर-मगर की स्थिति है। कुछ भी साफ तौर पर तभी कहा जा सकता है तब चीजें सामान्य हों।’’

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।