Home खेल बुंदेसलीगा : डॉर्टमंड तैयार पहले मैच में 10,000 दर्शकों के लिए

बुंदेसलीगा : डॉर्टमंड तैयार पहले मैच में 10,000 दर्शकों के लिए

5
0

[object Promise]

बर्लिन| बुंदेसलीगा क्लब बोरूसिया डॉर्टमंड 2020-21 सीजन के अपने पहले मैच में 10,000 दर्शकों के स्वागत के लिए तैयार है। डॉर्टमंड की टीम को सीजन के अपने पहले मैच में शनिवार को मोनचेंगग्लाडबेच के खिलाफ मैच खेलना है। बोरूसिया डॉर्टमंड ने अपने आधिकारिक टिवटर पर लिखा, “शनिवार को मोनचेंगग्लाडबेच के खिलाफ होने वाला मैच 10,000 दर्शकों की मौजूदी में खेला जाएगा।”

गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, बुदंसेलीगा क्लबों को आगामी सीजन के लिए दर्शकों को स्टेडियम में लाने की अनुमति दे दी गई है। रिपोर्ट में साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर सात दिन की अवधि के दौरान संक्रमण दर बढ़ता है तो मैचों को बिना दर्शकों के ही आयोजित किया जाएगा।

नए दिशानिदेशरें के अनुसार, स्टेडियम की क्षमता का 20 फीसदी उपयोग किया जा सकता है और शराब पर प्रतिबंध रहेगा तथा साथ ही प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

कोविड-19 महामारी के कारण 2019-20 सीजन को मार्च में स्थगित कर दिया गया था। लेकिन मई में खाली स्टेडियम में फिर से इसे शुरू किया गया था।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।