Home खेल बुमराह बोले बल्लेबाजों के फेल होने पर- हमारे टीम कल्चर में...

बुमराह बोले बल्लेबाजों के फेल होने पर- हमारे टीम कल्चर में शामिल नहीं किसी पर आरोप मढऩा

2
0

बुमराह  बोले बल्लेबाजों के फेल होने पर- हमारे टीम कल्चर में शामिल नहीं किसी पर आरोप मढऩा

क्राइस्टचर्च। भारतीय टीम के पेसर जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच में उनकी टीम का फोकस मेजबान टीम पर लगातार दबाव बनाए रखने पर होगा। बुमराह ने कहा कि खराब बल्लेबाजी के लिए बल्लेबाजों पर दोष मढऩा ठीक नहीं।

पहली पारी में 242 रन बनाने के बाद भारतीय टीम ने अपने गेंदबाजों के दम पर मेजबान टीम को 235 रनों पर ढेर कर दिया लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर बुरी तरह लडख़ड़ा गया। भारत ने दूसरे दिन स्टम्प्स तक 90 रनों पर छह विकेट गंवा दिए हैं। भारत को अब तक 97 रनों की लीड मिली है।

दिन का खेल खत्म होने के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन में बुमराह ने कहा, एक गेंदबाजी इकाई के तौर पर हमने कई मौके बनाए थे। हम यह काम जारी रखेंगे और लगातार दबाव बनाएंगे। हमने विकेट लेने के लिए उचित मौके बनाए। टीम के सदस्य के तौर पर हम अपनी भूमिका को लेकर खुश हैं। हमसे लम्बे स्पेल करने की उम्मीद की गई थी और हमने वही किया।

बुमराह ने आगे कहा, हम किसी प्रकार का ब्लेम-गेम नहीं खेलना चाहते। हमारे टीम कल्चर में किसी पर आरोप मढऩा शामिल नहीं है। कभी गेंदबाज चलते हैं तो कभी बल्लेबाज। हम जब नहीं चलते तो फिर बल्लेबाज हमारी आलोचना नहीं करते। ऐसे में हम उनकी आलोचना नहीं कर सकते और हमसे जो अपेक्षा की जाती है, वही करते रहेंगे। बुमराह का वनडे सीरीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।

भारत वह सीरीज 0-3 से हार गया था। इसे लेकर बुमराह ने कहा, मैं अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन पर गौर नहीं करता। हर कोई अच्छी गेंदबाजी करना चाहता है। हर कोई दबाव बनाना चाहता है। किसी दिन मुझे विकेट मिलेगा और किसी दिन नहीं। मेरा फोकस हमेशा इस बात पर होता है कि मुझसे क्या अपेक्षा की जाती है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।