Home खेल भारतीय तीरंदाजी टीम कोरोनावायरस के कारण एशिया कप से हटी

भारतीय तीरंदाजी टीम कोरोनावायरस के कारण एशिया कप से हटी

3
0

भारतीय तीरंदाजी टीम कोरोनावायरस के कारण एशिया कप से हटी

कोलकाता। भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने कोरोनावायरस के खतरों को देखते हुए बैंकाक में होने वाले आगामी एशिया कप विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में अपनी टीम को नहीं भेजने का फैसला किया है। एएआई के सहायक सचिव गुंजन अबरोल ने आईएएनएस से कहा, “हम पहले ही एक पत्र के माध्यम से विश्व तीरंदाजी को यह बता चुके हैं कि हम इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने जा रहे हैं। कोरोना वायरस के खतरों को देखते हुए थाईलैंड का दौरा करने का यह सही समय नहीं है।”

सीजन के पहले चरण का शुरुआत पहले चरण का टूर्नामेंट आठ से 15 मार्च तक थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में खेला जाना है।

भारतीय तीरंदाजी टीम अगर इस टूर्नामेंट में भाग लेती तो उसका यह पांच महीने के निलंबन से वापसी के बाद का पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होता।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।