Home खेल बेन स्टोक्स : पहले ही मैच में कप्तान बनकर रचा इतिहास

बेन स्टोक्स : पहले ही मैच में कप्तान बनकर रचा इतिहास

3
0

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 8 जुलाई को कार्डिफ में हुआ। सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड की अनुभवहीन टीम के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में इंग्लैंड टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों समेत सात सदस्य कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए, जिसके चलते पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड की वनडे टीम में बदलाव करने पड़े। कप्तान के तौर पर सबसे अनुभवहीन टीम की अगुवाई करने के मामले में स्टोक्स ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। कप्तान और बाकी खिलाड़ियों के बीच अनुभव को लेकर स्टोक्स का रेशियो धोनी से थोड़ा से ज्यादा हो गया।

2016 में टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे दर्जे की टीम के साथ खेलने उतरी थी, हालांकि तब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही थे। धोनी उस समय 275 वनडे मैच खेल चुके थे, जबकि बाकी टीम ने मिलकर कुल 73 वनडे मैच खेले थे। धोनी और बाकी टीम के अनुभव का रेशियो 3.767 था। पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टीम की बात करें तो स्टोक्स ने कुल 98 वनडे मैच खेले हैं, जबकि बाकी इंग्लैंड टीम ने मिलाकर कुल 26 मैच खेले हैं। इस तरह से स्टोक्स और बाकी इंग्लिश टीम के अनुभव का रेशियो 3.769 था।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।