Home खेल प्रोटियाज टीम की जीत के हीरो जॉर्ज लिंडे और कगीसो रबाडा, आधी वेस्टइंडीज...

प्रोटियाज टीम की जीत के हीरो जॉर्ज लिंडे और कगीसो रबाडा, आधी वेस्टइंडीज टीम को पवेलियन की राह दिखाई।

4
0

कानपुर। दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में धुरंधरों खिलाड़ियों से सजी वेस्टइंडीज टीम को 16 रन से हरा दिया है। इसी के साथ दोनों टीमों के बीच यह सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है। मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन ही बना पाई। प्रोटियाज टीम की जीत के हीरो जॉर्ज लिंडे और कगीसो रबाडा रहे, जिन्होंने मिलकर आधी वेस्टइंडीज टीम को पवेलियन की राह दिखाई।

अपने घर में खेल रही वेस्टइंडीज टीम को इस मैच में 167 रनों का लक्ष्य मिला था। टीम को पिछले मैच के हीरो एविन लुईस और दूसरे सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने धुआंधार शुरुआत दी। लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद वेस्टइंडीज के विकेट लगातार गिरते रहे। मैच में धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और कप्तान कीरोन पोलार्ड का बल्लेबाज बिल्कुल नहीं चला, जिससे टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान टेम्बा बावुमा और सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्‍स की दमदार पारी के दम पर निर्धारित ओवरो में 166 रन बनाए थे। पिछले मैच में अच्छी पारी खेलने वाले क्विंटन डिकॉक ने 20 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से ओबेड मैकॉय ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा केविन सिंक्‍लेयर ने दो विकेट झटके। जेसन होल्‍डर और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिला।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।