Home खेल कल के मैच में भारत के धुरंधरों ने उड़ाई गर्दा साउथ अफ्रीका...

कल के मैच में भारत के धुरंधरों ने उड़ाई गर्दा साउथ अफ्रीका के छुटे पसीने

4
0

Sports – भारत और अफ्रीका के मध्य हुए पहले टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को धूल चटाई। पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीका ने भारत को 107 रन का लक्ष्य दिया। भारत के धुरंधरों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से यह लक्ष्य महज 17 ओवर में हासिल कर लिया।

भारत की ओर से मैदान में उतरे केएल राहुल ने नाबाद 51 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 50 रन बनाए. इनके प्रदर्शन ने भारत को जीत का स्वाद चखाया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी सूझ बूझ का इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। 
उन्होंने पहले टॉस जीता और टॉस जीतते ही साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। रोहित की रणनीति थी की वह पहले साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स का दम देख ले और उनके लक्ष्य को समझ ले। वही जब साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत के सामने 107 रन का लक्ष्य रखा तो भारत के धुआंधार बल्लेबाजों ने उसे हासिल कर लिया।

साउथ अफ्रीका की हालत-

कल में मैच में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन देंखने को मिला। भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से खूब रन उड़ाए गए। वही पहले मैच खेलने आई साउथ अफ्रीका के पसीने छुड़वाने में भारतीय गेंदबाजों ने कोई कसर नही छोड़ी। भारत ने अफ़्रीका के पहले पांच विकेट सिर्फ नौ रन पर ही गिरा लिए थे। विकेट गिरने से साउथ अफ्रीका की टीम प्रेशर में थी।
टीम पर जब प्रेशर बढ़ने लगा तो टीम ने संभल कर खेलना शुरू किया। धीरे धीरे खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर तक मैच खींच लिया। 20 ओवर में साऊथ अफ्रीका के 8 विकेट गिरे थे और 107 रन का लक्ष्य साउथ अफ्रीका ने भारत को दिया था।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।