Home State news आकांक्षा पाण्डेय बनी यूनिवर्सिटी टॉपर, बॉटनी में सर्वाधिक अंक

आकांक्षा पाण्डेय बनी यूनिवर्सिटी टॉपर, बॉटनी में सर्वाधिक अंक

4
0

[object Promise]

रिपोर्टर विवेक चौबे

बरडीहा-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सलगा पंचायत के ग्राम-कुन्दरहे निवासी-अखिलेश कुमार पांडेय व अनिता पाण्डेय की पुत्री-आकांक्षा पाण्डेय ने नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय से स्नातक फाइनल परीक्षा में बॉटनी विषय मे सर्वाधिक अंक लाकर यूनिवर्सिटी टॉप की है।इस सफलता से पूरे क्षेत्र के लोग गौरवनित हैं।आकांक्षा शिवेशर चंद्रवंशी डिग्री कॉलेज ,मझिआव की छात्रा है। वह शुरू से ही पठन-पाठन में मेधावी रही है।

सत्र 2015-18 वर्ष सर्वाधिक 73.8% अंक लाकर विश्वविद्यालय टॉप किया है।हालांकि राज्यपाल भवन में आयोजित सम्मान समारोह में वह जानकारी नहीं होने के कारण भाग नहीं ले पाई,जिसका उसे मलाल है। उसने अपनी सफलता का का श्रेय अपने शिक्षक,पढ़ाई में मार्गदर्शक बड़ी बहन ऋचा द्विवेदी तथा अपने परिजनों को समर्पित की।बताते चलें कि आकांक्षा एक शिक्षिका बन समाज मे नाम कमाने के साथ बच्चों को पढ़ाई में मदद करना उसका शौक है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।