Home State news जिंदगी व मौत के साये से गुजरते हैं यहाँ के स्कूली बच्चे

जिंदगी व मौत के साये से गुजरते हैं यहाँ के स्कूली बच्चे

9
0

जिंदगी व मौत के साये से गुजरते हैं यहाँ के स्कूली बच्चे

संवाददाता – विवेक चौबे

पलामू : जिले के उंटारी रोड थाना अंतर्गत गाँधी हाईस्कूल उण्टारी रोड है। जहा करीब 1500 छात्र अध्यन करते है। परन्तु यहाँ छात्रो को जिन कठिनाइयों से हो कर गुजरना पड़ता है बहुत ही डरावनी सी है। इन बच्चो के साथ कभी भी हादसा हो सकती है। इससे कितनी बड़ी हादसा हो सकती है सोचने से भी परे है। इस विद्यालय से सटे प्रखंड मुख्यालय है। साथ ही घनी आबादी वाला क्षेत्र भी है।

जिंदगी व मौत के साये से गुजरते हैं यहाँ के स्कूली बच्चे

सभी लोग प्रखंड मुख्यालय तक पहुँचने के लिए इसी ट्रेन वाली ट्रैक से जो कभी भी मौत आ सकती है से गुजरते है। लोग व स्कूल के बच्चे ट्रैक पार करने पर मजबूर है। क्योंकि यहाँ हमेशा एक मालगाड़ी लगा ही रहता है।

जिंदगी व मौत के साये से गुजरते हैं यहाँ के स्कूली बच्चे

उस मालगाड़ी के निचे से सभी बच्चे और ग्रामीण जनता ट्रैक पार करते है,कभी कभी तो ट्रेन भी खुल जाती है। और वे किसी तरह तेजी से बाहर निकल जाते है।

जिंदगी व मौत के साये से गुजरते हैं यहाँ के स्कूली बच्चे

बहुत बार तो ट्रैक पार करने में कितनो ने मौत को गले भी लगा चुके है। यह समस्या बहुत सालो से चलती आ रही है। ग्रामीण जनता बहुत बार क्षेत्र के विधायक मंत्री को इस समस्या से अवगत कराया। परन्तु जवाब में कुछ नही मिला।लोगो ने आस छोड़कर इसी तरह से मौतों वाली ट्रैक पार करने पर विवश हैं।

जिंदगी व मौत के साये से गुजरते हैं यहाँ के स्कूली बच्चे

जानकारी देते हुए चन्दन कुमार ने बताया की सभी नेता मंत्री,विधायक व सांसद को एक बार इस समस्या को गंभीरता से सोचने के लिए कहूँगा। साथ ही जल्द इस पर कोई निर्णय लिया जाए।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।