Home State news ‘भीम’ रोज पीता है 25 लीटर दूध, कीमत है 10 करोड़

‘भीम’ रोज पीता है 25 लीटर दूध, कीमत है 10 करोड़

4
0

[object Promise]

जयपुर.हर साल राजस्थान में आयोजित किए जाने वाले पुष्कर मेले में इस बार ‘भीम’ नाम का 10 करोड़ रुपए वाला भैंसा पेश किया गया. मुर्रा नस्ल के इस भैंसे के वजन 1200 किलो के करीब बताया जा रहा है. इस भैंसे की उंचाई 6 फीट और लम्बाई करीब 14 फीट है.

भैंसे भीमा के मालिक जवाहरलाल जांगिड़ ने बताया कि इसे हर महीने 1 लाख रुपए की तक की खुराक दी जाती है. यह भैंसा केवल 5 साल की उम्र में ही हम उम्र अन्य भैंसों से यह कद-काठी में काफी बड़ा हो गया है.

भीमा के मालिक ने बताया कि उसे हर दिन में एक किलो घी, आधा किलो मक्खन, 200 ग्राम शहद, 25 लीटर दूध और एक किलो काजू-बादाम खिलाया जाता है. वहीं इस भैंसे की 1 किलो सरसों के तेल से रोजाना उसकी मालिश भी की जाती है.

4 लोगों की देखरेख में पल रहे भीमा ने राजस्थान के उदयपुर जिले में आयोजित हुई एग्रो टेक किसान मेले में भीम ने सबसे ताकतवर भैंसा होने का खिताब भी जीता था. गौरतलब है कि भीम के पहले सुल्तान और युवराज नाम के भैंसे चर्चा में आए थे. जिनकी कीमत भी करोड़ों में आंकी गई थी.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।