Home State news 11 व 12 फरवरी को स्पोर्ट्स पर्सन के प्रवेश के लिए चयन...

11 व 12 फरवरी को स्पोर्ट्स पर्सन के प्रवेश के लिए चयन परीक्षण

5
0

[object Promise]

धर्मशाला। भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र धर्मशाला की केन्द्र प्रभारी निर्मल कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र धर्मशाला में सत्र 2020-21 के लिए स्पोर्ट्स पर्सन (केवल लड़कियों के लिए) के लिए एथलेटिक्स (स्प्रिंट, मध्य और लंबी दूरी) के लिए चयन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। यह चयन 11 व 12 फरवरी, 2020 को भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र धर्मशाला में होंगे। उन्होंने बताया कि चयन साई, एन.सी.ओ.ई मानदंडों के स्तर के तहत होंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से 11 फरवरी, 2020 को प्रातः 9 बजे पहुंचने का आग्रह किया है।

चयन के लिए मापदंड़: उन्होंने बताया कि चयन हेतु प्रतिभागियों को एथलेटिक्स (स्प्रिंट, मध्य और लंबी दूरी), आयु 01 अप्रैल, 2020 तक 15 से 25 वर्ष तथा ए.एफ.आई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रथम चार स्थान धारक या अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय / एसजीएफआई खेलों में प्रथम तीन स्थान धारक होना अनिवार्य है।

प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेज: 
जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, खेल प्रमाण पत्र(प्रदर्शन मानदंड के अनुसार), मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र, संस्थान से चरित्र प्रमाण पत्र, शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र तथा 5 पासपोर्ट आकार के फोटो साथ लाना अनिवार्य है।

संस्थान द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं: उन्होंने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला बोर्डिंग, लॉजिंग, स्पोर्ट्स ट्रेनिग, स्पोर्ट्स किट, प्रतियोगिता एक्सपोजर और चिकित्सा बीमा आदि सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा तथा खाने और ठहरने की व्यवस्था खुद से करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए विभाग के दूरभाष नम्बर 01892-224807 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।