Home State news RAJASTHAN:लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा रद्द पेपर आउट होने के बाद

RAJASTHAN:लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा रद्द पेपर आउट होने के बाद

5
0

[object Promise]

जयपुर। नए साल पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रविवार को आयोजित हुई लाइब्रेरियन भर्ती थर्ड ग्रेड परीक्षा रद्द कर दी है। चयन बोर्ड ने आज इस संबंध में निर्णय लिया। आपको बताते जाए कि पुलिस ने परीक्षा से दो घंटे पहले पेपर वाट्सएप पर लीक हो गया था। पुलिस ने इस मामले में कोचिंग संचालक सहित कई लोगों को दबोच लिया है। इसके बाद पूरी रिपोर्ट चयन बोर्ड को भिजवाई थी। चयन बोर्ड ने पुलिस की रिपोर्ट को सही मानते हुए अब भर्ती परीक्षा को रद्द कर दी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बीएल जाटावत ने बताया कि लाइब्रेरियन भर्ती का पेपर आउट होने के कारण रद्द कर दिया गया है। पेपर की नई तिथि जल्दी ही घोषित की जाएगी।

आपको बताते जाए कि लाइब्रेरियन भर्ती की प्रक्रिया 21 मई 2018 को प्रारंभ हुई थी। करीब डेढ़ साल के इंतजार करने के बाद 29 दिसंबर को भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी।
700 पदों के लिए हुई इस भर्ती परीक्षा में 87459 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन इनमें से परीक्षा देने के लिए 55508 अभ्यर्थी ही पहुंचे। कड़ाके की सर्दी के चलते 31950 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं आए।

[object Promise]

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।