Home उत्तर प्रदेश आखिर चालक का नाम पूछकर क्यों करते है चालान

आखिर चालक का नाम पूछकर क्यों करते है चालान

4
0

आखिर चालक का नाम पूछकर क्यों करते है चालान

हरिपाल कश्यप की रिपोर्ट

शाहजहांपुर । शाहजहाँपुर परिवहन विभाग मे लम्बे समय से जमे PTO आरिफ सिद्दीकी साहब के नाम से भुवनेश मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली की PTO नाम पूछ कर डग्गामार गाड़ियों का चालान काटते है तो आखिर नाम पूछ कर ही क्यों चालक की गाड़ी का चालान काटते है आखिर क्या सिद्ध होता है आरिफ की मनोदशा से ?

आखिर चालक का नाम पूछकर क्यों करते है चालान

हाँ अगर ऐसा करते हैं तो क्या सिर्फ हिन्दू सिक्ख ईसाई को ही सजा देते है और विरादरी वाद के लोगों को छोड़ देते हैं जबकि ऐसा नही होना चाहिए क्योंकि अधिकारी तो सर्व समाज का होता है न की किसी एक वर्ग का।लेकिन पोस्ट देखकर शक का कीड़ा रेंगना हर किसी का बाजिव है।पर देखा जाता कि सबसे ज्यादा नेशनल हाईवे 24 पर बरेलीमोड़ से लेकर वनतारा तक आरिफ साहव जमे रहते है फिर भी इनको ओवर लोड़ भूसी की गाड़ी,भूसे की ट्राली ,जानवरों की गाड़ियां,आटो,दिल्ली से पलिया लखनऊ चलने वाली प्राईवेट बसें,एक ट्रेक्टर दो ट्राली,मण्डी समिति मे चलने वाली ट्रेक्टर ट्राली आदि दिखाई नही देतीं ।
जबकि सभी अधिकारी जानते हैं दिल्ली से लखनऊ चलने वाली प्राईवेट बसें रोड़वेज को सेलटैक्स को चूना लगा रहीं है और मण्डी समिति मे चलने वाले ट्रेक्टरट्राली भी सबसे ज्यादा मोहल्ला किला की हैं।जबकि लम्बे अर्शे से टिके पीटीओ साहव से भी कुछ छुपा नही है फिर भी यह वाहन दौड़ रहे है बगैर डर भय के जबकि आये दिन शाहजहांपुर मे हादसों का की बढ़ोत्तरी हो रही है थाना रोजा क्षेत्र के जमुका दोराहे पर ऐक्सिडेंट मे 17 लोगों की जान चली गई फिर भी प्रशासन मौन जबकि बड़े जोर शोर से वर्तमान समय मे यातायात माह भी चल रहा है तो केवल नगर के अन्दर और स्कूलों मे पर पूरे जिले के यातायात की भूगोलिक स्थिति से सब अनभिज्ञ है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।