Home उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी ने किया पढ़े-अमेठी, बढ़े-अमेठी कार्यक्रम का शुभारंभ

जिलाधिकारी ने किया पढ़े-अमेठी, बढ़े-अमेठी कार्यक्रम का शुभारंभ

3
0

जिलाधिकारी ने किया पढ़े-अमेठी, बढ़े-अमेठी कार्यक्रम का शुभारंभ

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौरीगंज से पढ़े-अमेठी, बढ़े-अमेठी कार्यक्रम की शुरुआत किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य है कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़े। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्कूलों में छात्र-छात्राएं एक साथ बैठकर एक घंटा किसी भी विषय पर पढ़ाई करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता ने बताया कि पढ़े-अमेठी, बढ़े-अमेठी कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद अमेठी के समस्त विद्यालयों में लगभग एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विद्यालय में एक साथ बैठकर पढ़ाई की किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि जब बच्चे एक साथ बैठकर किसी भी विषय पर चर्चा करेंगे तो उनको एक दूसरे से समझने में आसानी होगी। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य जीजीआईसी गौरीगंज डॉक्टर संगीता शर्मा, सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी आशुतोष मिश्रा सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने किया पढ़े-अमेठी, बढ़े-अमेठी कार्यक्रम का शुभारंभ

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।