Home State news MAHARASHTRA LIVE: संजय राउत बोले, कल साफ हो जाएगी महाराष्ट्र में सरकार...

MAHARASHTRA LIVE: संजय राउत बोले, कल साफ हो जाएगी महाराष्ट्र में सरकार बनाने की तस्वीर, आज शरद पवार मिलेंगे PM नरेन्द्र मोदी से

9
0

MAHARASHTRA LIVE: संजय राउत बोले, कल साफ हो जाएगी महाराष्ट्र में सरकार बनाने की तस्वीर, आज शरद पवार मिलेंगे PM नरेन्द्र मोदी से

नई दिल्ली/मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर अभी तक स्थिति साफ होती नजर नहीं आ रही है। शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस काफी सोच विचार कर रही है। महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं ने बयान दिया है कि सरकार बनाने में शीघ्र निर्णय ले लेना चाहिए। नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है।

LIVE अपडेट…

  • शिवसेना के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार बनाने की प्रक्रिया अगले 5-6 दिनों में पूरी हो जाएगी और दिसंबर से पहले महाराष्ट्र में एक लोकप्रिय और मजबूत सरकार का गठन किया जाएगा। प्रक्रिया चल रही है। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर पिछले 10-15 दिनों में जो भी रुकावटें थीं, वे अब नहीं हैं। गुरुवार दोपहर 12 बजे तक आपको पता चल जाएगा कि सभी बाधाएं दूर हो गई हैं। गुरुवार दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी।

-इलेक्टोनिक मीडिया के अनुसार, एनसीपी नेता शरद पवार आज साढे 12 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी से मिलेंगे। बताया जा रहा है कि ये मुलाकात किसानों की समस्या पर होगी। लेकिन यह हो नही सकता कि जिस प्रकार से महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर राजनीति हो रही है उस पर बात नहीं हूं। कल शरद पवार के घर पर चार भाजपा सांसदों ने भाेजन किया था। इसको लेकर नई तस्वीर दिखाई देने लगी है।

शिवसेना की नजरे आज कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की बैठक पर टिकी हुई है। क्योंकि उनकी स्थिति ज्यादा खराब होती जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि शिवसेना की चीफ उद्धव ठाकरे शुक्रवार को अपने विधायकों से मिल उन्हें सरकार बनाने में हो रही देरी को लेकर जानकारी देंगे। आज शिवसेना के नेता संजय राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ट्वीट करते हुए लिखा है कि आहुति बाकी, यज्ञ अधूरा,अपनों के विघ्नों ने घेरा,अंतिम जय का वज्र बनाने, नव दधीचि हड्डियां गलाएं। आओ फिर से दिया जलाएं। इससे जानकारों का मानना है कि शिवसेना के तेवर ढीले पडते नजर आ रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस और एनसीपी की बैठक में कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल, पृथ्वी राज चव्हान, अशोक चव्हान, प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट और एनसीपी की तरफ से प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, अजीत पवार, छगन भुजबल और जयंत पाटिल शामिल होने की सम्भावना हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर शिवसेना के बीजेपी से अलग होने के बाद 12 नवंबर को महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन का ऐलान कर दिया गया था। इसके बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल के साथ मीटिंग और फिर उद्धव ठाकरे पवार और पटेल दोनों से मिले। उसके बाद कांग्रेस और एनसीपी ने शिवसेना के साथ सरकार बनाने की सहमति दी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।