Home उत्तर प्रदेश कुशीनगर में दशहरा मेला के दौरान रावण का पुतला दहन होते ही...

कुशीनगर में दशहरा मेला के दौरान रावण का पुतला दहन होते ही पडरौना में उत्साह से गूंज उठा माहौल

2
0

[object Promise]

पडरौना,कुशीनगर : बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा मेला में रावण का प्रतीकात्मक पुतला दहन होते ही उत्साह से माहौल गूंज उठा। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की लीला मंचन के दौरान ही पुतला में आग लगाया गया। इस दौरान तेज पटाखों के साथ ही जय श्री राम की गूंज से क्षेत्र गुंजायमान रहा। इस अवसर पर जगह-जगह मेला का आयोजन हुआ। रावण दहन देखने पहुंचे बच्चों का उत्साह देखने लायक था। पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह ने इसे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बताया।

 

नगर के रामलीला मैदान में रावण दहन के समय राज परिवार से कुंवर आरपीएन सिंह, कुंवर अनिल प्रताप नारायण सिंह, यामिनी सिंह, रागिनी सिंह, सुहानी सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शिवकुमारी देवी, जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, नवीज आलम, आशुतोष सिंह, मनीष जायसवाल, आरके सिंह, समशेर मल्ल समेत नगर क्षेत्र से भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

इसी क्रम में सदर विधान सभा क्षेत्र के अरनहवा गांव में मेला आयोजित हुआ। कुंवर आरपीएन सिंह ने फीता काट कर शुभारंभ किया। नंदलाल चौहान, फूल बदन चौहान, सिकंदर अली, अमित मिश्रा, विशाल शर्मा, खुशीलाल शर्मा, आदित्य तिवारी, नवीज आलम, राजकुमार सिंह, जितेंद्र गुप्त, बेचारी सिंह आदि मौजूद रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।