Home उत्तर प्रदेश ग्राम कूरा में चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित विकास तथा जनकल्याणकारी योजनाओं...

ग्राम कूरा में चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित विकास तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का किया स्थलीय सत्यापन

3
0

[object Promise]

निर्माणाधीन 200 शैय्या अस्पताल व राजकीय महिला महाविद्यालय का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण।

लापरवाही करने पर एडीओ पंचायत तथा दो ग्राम पंचायत अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस।

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

अमेठी। प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार उ0 प्र0 शासन/नोडल अधिकारी श्रीमती मोनिका एस गर्ग ने आज अपने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन तहसील तिलोई के ग्राम कूरा में चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया। चौपाल के दौरान नोडल अधिकारी ने पाया कि वर्ष 2019-20 में ग्राम सभा की खुली बैठक नहीं कराई गई तथा शौचालय निर्माण हेतु लाभार्थियों को दूसरी किस्त भी नहीं जारी की गई है, जिस पर नोडल अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एडीओ पंचायत शीतला प्रसाद तिवारी, ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार व करुणा शंकर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से संचालित योजनाओं की जानकारी बारी-बारी से लिया।

चौपाल के दौरान जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज ने नोडल अधिकारी को अवगत कराया कि इस गांव में 14वें वित्त आयोग द्वारा 42 कार्य कराए गए हैं, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 819 लाभार्थियों के इज्जत घर के निर्माण हेतु धनराशि आवंटित की गई थी जिसमें से 356 शौचालय पूर्ण हो चुके हैं तथा 463 शौचालय के निर्माण का कार्य प्रगति पर है, इस गांव में स्वच्छ पेयजल योजना के अंतर्गत 105 इंडिया मार्का हैंडपंप लगाए गए हैं, इस गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के 79 लाभार्थी हैं, गांव में वृद्धावस्था पेंशन के 322 लाभार्थी, विधवा पेंशन के 81 लाभार्थी तथा दिव्यांग पेंशन के 22 लाभार्थी हैं सभी को पेंशन मिल रही है। इस गांव में अंतोदय के 80 तथा पात्र गृहस्थी के 668 राशन कार्ड बने हैं सभी को राशन मिल रहा है। इसके बाद नोडल अधिकारी ने मौजूद ग्रामीणों से गांव की समस्या के बारे में जानकारी ली।

चौपाल के दौरान नोडल अधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा 06 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन भी कराया। इसके बाद नोडल अधिकारी ने तहसील तिलोई स्थित निर्माणाधीन 200 शैय्या हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में खराब गुणवत्ता व कार्य की धीमी प्रगति पर कार्यदाई संस्था को कड़ी फटकार लगाते हुए दिसंबर तक कार्य पूर्ण कर बिल्डिंग हैंडओवर करने के निर्देश दिए। इसके बाद नोडल अधिकारी ने कठौरा स्थित निर्माणाधीन राजकीय महिला महाविद्यालय का निरीक्षण कर कार्य अच्छी गुणवत्ता के साथ ससमय कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा, उप जिलाधिकारी तिलोई सुनील कुमार द्विवेदी, प्रभागीय वन अधिकारी यूपी सिंह, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी सरोजनी देवी, जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।